Tragic Road Accidents in Chhatarpur and Lesliganj Two Lives Lost Including a Child छतरपुर और लेस्लीगंज में सड़क दुर्घटना में बच्चा सहित दो की मौत, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsTragic Road Accidents in Chhatarpur and Lesliganj Two Lives Lost Including a Child

छतरपुर और लेस्लीगंज में सड़क दुर्घटना में बच्चा सहित दो की मौत

पलामू जिले के छतरपुर और लेस्लीगंज में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक बच्चा सहित दो लोगों की मौत हो गई। छतरपुर में ऑटो सवार प्रदीप सिंह की हाइवा की चपेट में आने से मौत हुई, जबकि लेस्लीगंज में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 16 April 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
छतरपुर और लेस्लीगंज में सड़क दुर्घटना में बच्चा सहित दो की मौत

छतरपुर/लेस्लीगंज, हिटी। पलामू जिले के छतरपुर और लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक बच्चा सहित दो लोगों की मौत हो गई। संबंधित थाना की पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। छतरपुर-डुमरिया स्टेट हाईवे में टेनपा गांव के समीप हाइवा की चपेट में आने से ऑटो सवार प्रदीप सिंह की मौत हो गई। घटना के बाद अत्यंत घायल अवस्था में प्रदीप सिंह को आसपास के लोगों ने छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां आन ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। प्रदीप सिंह अपने गांव डगरा जमुना से साप्ताहिक बाजार करने छतरपुर आ रहे थे। घटना में दुर्योधन चंद्रवंशी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे और ऑटो को कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया है। छतरपुर के थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेजा गया है।

दूसरी तरफ लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के जगतपुरवा मोड़ के पास मंगलवार की सुबह में ई-रिक्शा की चपेट में आने से जगतपुरवा निवासी बब्लू भुइयां की पांच वर्षीय पुत्र रोहित कुमार जख्मी हो गया। उपस्थित लोगों के सहयोग से उसे लेस्लीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में रेफर कर दिया गया है। हालांकि एमआरएमसीएच में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच में बच्चे को मृत पाया। एमआरएमसीएच टीओपी प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। लेस्लीगंज के थाना प्रभारी राजू गुप्ता ने बताया कि ई-रिक्शा को जब्त कर लिया गया है। परिजनों ने बताया कि नाबालिग घर के सामने खेल रहा था। ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर बच्चे को धक्का मार दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।