Louria Municipality Presents Budget of 96 Crores for Smart Ward Development विकास के लिए 96 करोड़ का बजट पारित, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsLouria Municipality Presents Budget of 96 Crores for Smart Ward Development

विकास के लिए 96 करोड़ का बजट पारित

लौरिया नगर पंचायत के सभापति सीता देवी ने 96 करोड़ 20 लाख 98 हजार 390 रुपये का बजट प्रस्तुत किया। इस बजट से सभी वार्डों को स्मार्ट वार्ड में तब्दील किया जाएगा, विवाह भवन, चिल्ड्रेन पार्क, सड़कों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 16 April 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on
विकास के लिए 96 करोड़ का बजट पारित

लौरिया, एक संवाददाता। नगर पंचायत के सभागार में सभापति सीता देवी ने बजट पेश किया। सभापति ने बजट पेश करते हुए कहा कि नगर पंचायत का इस बार का बजट 96 करोड़ 20 लाख 98 हजार 3 सौ 90 रुपया है। इस राशि से सभी वार्डों को स्मार्ट वार्ड में तब्दील किया जाएगा। विवाह भवन का निर्माण, तालाबों का सौंदर्यीकरण,शहर क्षेत्र में चिल्ड्रेन पार्क, सभी वार्डों का नाली के साथ सड़कों का पक्कीकरण, बस व टैक्सी स्टैंड का निर्माण किया जाएगा। शवदाह गृह भी बनाया जाएगा। जल जीवन हरियाली पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। नुक्कड़ बाजार का निर्माण होगा। एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी। यह भी बताया कि नगर पंचायत का आय का स्त्रोत भी बढ़ाया जाएगा। जिसमें विज्ञापन, संपत्तिकार,टावर टैक्स, स्टांप ड्यूटी, बिल्डिंग परमिशन फीस से आय बढ़ाया जाएगा। साथ ही सरकार से भी राजस्व प्राप्ति होगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल नगर पंचायत के पास भी कुछ आंशिक रुपया उपलब्ध है। हमसब मिलकर जनता की भलाई के लिए जितना काम होगा उसे ईमानदारी पूर्वक पूर्ण करेंगे। बजट पेश करने के लिए आयोजित बैठक में शामिल स्थानीय विधायक विनय बिहारी ने सुझाव देते हुए कहा कि पूरे देश में अभी तक 53 व्यक्तियों को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है। लौरिया नगर पंचायत में जहां जहां सड़क निर्माण होगा, वहां इन 53 भारत रत्न के नाम पर सड़क का नाम होना चाहिए, जिससे हम हमेशा इन सम्मानित व्यक्तियों का नाम याद रख पाएंगे। सभी वार्ड पार्षदों ने तालियां बजाकर विधायक के सुझाव को मंजूर किया। बजट पेश करने में सभापति सीता देवी के साथ उपसभापति किशोरी देवी, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेशपुरी, बीडीओ संजीव कुमार,वार्ड पार्षद मुरारी साह,पप्पू मिश्रा,मोहफिल मियां, बद्री यादव,रोहित सिंह, बीरेंद्र साह,सोनल सिंह,अमित कुमार, बमबम सिंह व राहुल कुमार आदि थे। ईओ दिनेशपुरी ने कहा कि राशि आते ही सभी कार्यों को अमलीजामा पहनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने नगर पंचायत की बैठक में पारित सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। गौरतलब है कि नगर पंचायत लौरिया के लिए पारित बजट से नगर पंचायत के सभी वार्डो का विकास किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।