गोंड समाज ने जाति प्रमाण पत्र की समस्या को लेकर बनाई रणनीति
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आजाद नगर वार्ड में गोंड समाज के पदाधिकारियों की बैठक
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आजाद नगर वार्ड में गोंड समाज के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। संगठन को मजबूत बनाने व समाज से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई। जाति प्रमाण की समस्या को लेकर रणनीति बनाई गई।
अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राजमंगल गोंड ने डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि समाज को उनके बताए मार्ग पर चलकर अपने अधिकारों के लिए संगठित प्रयास करने होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि गोंड समाज के बच्चों को जाति प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है। इससे उनकी शिक्षा व सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में कठिनाई हो रही है। बैठक में इस मुद्दे पर विशेष चर्चा हुई कि तहसीलदार को कोर्ट का आदेश होने के बावजूद जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जा रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए समाज के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर रणनीति बनाई। इस दौरान गुलाब चंद गोंड, रमेश चंद गोंड, राजेश गोंड, शेषनाथ गोंड, नन्हे गोंड, जगदीश प्रसाद, डॉ. ओम प्रकाश, राम नारायण, दिलीप, रजनीश, अखिलेश, रामशरण आदि धुरिया गोंड समाज के लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।