आरा और अरवल से चोरी गयी पांच बाइक के साथ चार गिरफ्तार
अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का खुलासा,संदेश थाना, डीआईयू एवं बाइक रिकवरी टीम को सफलता, प्रेस कांफ्रेंस में बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते एएसपी परिचय कुमा

अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का खुलासा,संदेश थाना, डीआईयू एवं बाइक रिकवरी टीम को सफलता भोजपुर जिले के सहार और संदेश थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से बरामद की गयीं चोरी की बाइक आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर की डीआईयू और संदेश थाने की संयुक्त टीम ने गैरकानूनी धंधे में इस्तेमाल के लिए बाइक चोरी करने वाले अंतरजिला गिरोह का खुलासा किया है। टीम ने अरवल और आरा से चोरी गयी पांच बाइक के साथ गिरोह के मास्टर माइंड सहित चार सदस्यों को गिरफ्तार भी किया है। इनमें संदेश थाने के अहपुरा गांव निवासी सन्नी कुमार, उसी गांव का मिथुन कुमार, नारायणपुर थाने के कमल टोला गांव निवासी मंटू कुमार और सहार थाने के बरुही गांव निवासी सुकेश कुमार शामिल हैं। इनकी निशानदेही पर अखगांव, बरुहीं और बिछिआंव गांव से बाइक की बरामदगी की गयी। बरामद बाइक में चार आरा और एक अरवल से हाल के दिनों में ही चोरी की गयी थी। एएसपी परिचय कुमार ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार को संदेश के अखगांव गांव से चोरी की बाइक के साथ सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ के आधार पर अन्य को गिरफ्तार किया गया। इनकी निशानदेही पर चोरी की चार अन्य बाइक बरामद की गयी। एएसपी ने बताया कि बरामद बाइक में एक आरा नगर, एक नवादा और एक मुफस्सिल, जबकि एक अरवल थाना क्षेत्र से चोरी की गयी थी। एक बाइक का अभी सत्यापन किया जा रहा है। बरामद बाइक में चार स्पलेंडर, जबकि एक अपाची है। गिरफ्तार चारों अपराधियों का अब तक का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। सन्नी की गिरफ्तारी से खुला पूरा राज, बारी-बारी पकड़े गये पांचों सन्नी की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का पूरा राज खुल गया। एएसपी के अनुसार सन्नी ने पूछताछ में अपने गांव के ही मिथुन कुमार से बाइक खरीदने की बात कही। इस आधार पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में डीआईयू और बाइक रिकवरी टीम ने मिथुन कुमार को गिरफ्तार किया। उसने पूछताछ में बताया कि वह कमल टोला निवासी मंटू कुमार के साथ मिलकर बाइक की चोरी करता है। चोरी करने के बाद बाइक बरुही गांव निवासी सुकेश कुमार के घर रखी जाती है। इस आधार पर सुकेश कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया और उसकी निशानदेही पर चार अन्य बाइक भी बरामद की गयी। इनमें एक बाइक संदेह के बिछिआंव और तीन बरुही गांव से बरामद की गयी। एएसपी ने बताया कि चारों से पूछताछ में बाइक चोरी करने वाले गिरोह में शामिल में कुछ अन्य का नाम भी सामने आया है। इनकी गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी की जा रही है। चोरी की कुछ अन्य बाइक की बरामदगी की भी उम्मीद है। गैर कानूनी धंधे में होता था चोरी की बाइक का इस्तेमाल एएसपी ने बताया कि संदेश इलाके से अंतरजिला बाइक चोर के गिरोह के चार सदस्यों की गिरफ्तारी से बड़ा खुलासा हुआ है। बेचने के अलावा गिरोह की ओर से चोरी की गयी बाइक का इस्तेमाल गैरकानूनी धंधे जैसे शराब की तस्करी आदि भी में किया जाता है। ऐसे में गैंग के पूरे नेटवर्क और कनेक्शन को भी खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि गिरोह का संचालन फिलवक्त मिथुन कुमार कर रहा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरोह भोजपुर के साथ ही अरवल सहित अन्य जिलों में भी बाइक की चोरी कर खरीद-बिक्री का काम करता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।