Bike Collision in Bhojpur Three Injured Including Cousins from Saran बाइक की भिड़ंत में सारण के दो चचेरे भाई समेत तीन जख्मी, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsBike Collision in Bhojpur Three Injured Including Cousins from Saran

बाइक की भिड़ंत में सारण के दो चचेरे भाई समेत तीन जख्मी

आरा के बड़हरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो बाइक की भिड़ंत में सारण के दो चचेरे भाईयों सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज आरा सदर अस्पताल और एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। दोनों भाई पूजा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 15 April 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
बाइक की भिड़ंत में सारण के दो चचेरे भाई समेत तीन जख्मी

आरा। भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के पड़रिया बाजार के पास मंगलवार की दोपहर दो बाइक की भिड़ंत हो गई। इसमें सारण निवासी दो चचेरे भाइयों सहित दोनों बाइक पर सवार तीन लोग जख्मी हो गए। दोनों भाइयों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया, जबकि दूसरी बाइक सवार का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। घायलों में सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवंत टोला गांव निवासी रतन राय का 18 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार और अंगद राय का 16 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार शामिल हैं। प्रिंस कुमार ने बताया कि दोनों मंगलवार की सुबह बखोरापुर मंदिर में पूजा करने आये थे। पूजा करने के बाद दोनों दोपहर में बाइक से वापस लौट रहे थे। उसी दौरान पड़रिया बाजार के समीप सामने से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। इससे तीनों जख्मी हो गए। इसके बाद उसे और उसके चचेरे भाई अखिलेश कुमार को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।