बाइक की भिड़ंत में सारण के दो चचेरे भाई समेत तीन जख्मी
आरा के बड़हरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो बाइक की भिड़ंत में सारण के दो चचेरे भाईयों सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज आरा सदर अस्पताल और एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। दोनों भाई पूजा के...

आरा। भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के पड़रिया बाजार के पास मंगलवार की दोपहर दो बाइक की भिड़ंत हो गई। इसमें सारण निवासी दो चचेरे भाइयों सहित दोनों बाइक पर सवार तीन लोग जख्मी हो गए। दोनों भाइयों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया, जबकि दूसरी बाइक सवार का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। घायलों में सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवंत टोला गांव निवासी रतन राय का 18 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार और अंगद राय का 16 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार शामिल हैं। प्रिंस कुमार ने बताया कि दोनों मंगलवार की सुबह बखोरापुर मंदिर में पूजा करने आये थे। पूजा करने के बाद दोनों दोपहर में बाइक से वापस लौट रहे थे। उसी दौरान पड़रिया बाजार के समीप सामने से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। इससे तीनों जख्मी हो गए। इसके बाद उसे और उसके चचेरे भाई अखिलेश कुमार को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।