Rising Cases of Diarrhea Among Children at Medical College OPD बालरोग ओपीडी में प्रतिदिन आ रहे 50 प्रतिशत डायरिया रोगी, 23 भर्ती , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsRising Cases of Diarrhea Among Children at Medical College OPD

बालरोग ओपीडी में प्रतिदिन आ रहे 50 प्रतिशत डायरिया रोगी, 23 भर्ती

Etah News - मेडिकल कॉलेज की बालरोग ओपीडी में 50 प्रतिशत बच्चे डायरिया से पीड़ित हैं। बुखार, सर्दी और खांसी से भी कई बच्चे आ रहे हैं। चिकित्सक अभिभावकों को खान-पान में सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। मंगलवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 15 April 2025 10:14 PM
share Share
Follow Us on
बालरोग ओपीडी में प्रतिदिन आ रहे 50 प्रतिशत डायरिया रोगी, 23 भर्ती

मेडिकल कालेज की बालरोग ओपीडी में आने वाले रोगियों में से 50 प्रतिशत डायरिया से पीड़ित बच्चे आ रहे हैं। ओपीडी में आ रहे डायरिया ग्रसित बच्चों को चिकित्सक उपचार देने के साथ-साथ अभिभावकों को खान-पान में सावधानी बरतने की सलाह दे रहे है। ओपीडी में इसके अलावा बुखार, सर्दी, खांसी के प्रतिदिन 250 से 300 तक मरीज पहुंच रहे हैं। ओपीडी में दोपहर तक बीमार बच्चों को लेकर आने वालों की भीड़ लगी रही। बालरोग ओपीडी में मौजूद डा. दिव्यांशी ने बताया कि वर्तमान में डायरिया पीड़ित बच्चे अधिक आ रहे हैं। इनको तत्काल जांच कराकर उपचार दिया जा रहा है। चिकित्सक ने बताया कि वर्तमान में ओपीडी में 250 से 300 तक बीमार बच्चे उपचार लेने के लिए आ रहे है, जिसमें से करीब 125 से 150 तक डायरिया से पीड़ित है। इसके अलावा बुखार ग्रसित बच्चों की संख्या भी काफी है। बुखार रोगी बच्चों के साथ-साथ सर्दी, खांसी से परेशान बच्चे अधिक आ रहे है, जिनको वार्ड में भेजकर भांप लगवाई जा रही है। इससे बच्चे सर्दी से ठीक हो सके। उन्होंने बताया कि डायरिया, बुखार के गंभीर बच्चों को वार्ड में भर्ती कर उपचार दिलाया जा रहा है। मंगलवार को मेडिकल कालेज में लगभग 2230 मरीजों ने पहुंचकर उपचार लेने के लिए रोगी पर्चा बनवाया है।

रोगी कक्ष के सामने दोपहर तक लगी रही लाइन

मेडिकल कालेज के रोगी कक्ष के सामने सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर डेढ़ तक तक उपचार लेने आने वाले लोगों की लाइन लगी रही। मंगलवार को करीब 2200 से अधिक रोगियों पर्चा बनवाकर विभिन्न ओपीडी में जाकर चिकित्सकों ने उपचार लेने का काम किया है। मेडिकल कालेज में मेडिसिन, अस्थिरोग, त्वचा, ईएनटी, सर्जरी, नेत्र, डेंटल ओपीडी में पहुंचकर चिकित्सकों ने उपचार लिया है।

दोपहर तक दवा वितरण कक्ष में खत्म नहीं होती भीड़

मेडिकल कालेज में दवा वितरण के लिए आधा दर्जन से अधिक खिड़की बनायी गई है। उसके बाद भी दोपहर दो बजे तक इन खिडकियों पर दवा लेने के लिए महिला-पुरुष रोगियों की लाइन लगी रहती है। दवा लेने के लिए महिलाएं लाइन के अलावा इधर-उधर जमीन पर बैठी रहती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।