यातायात देखते हुए ग्रामीण सड़कें कम से कम 5.5 मीटर की जाएं चौड़ी - बृजेश सिंह
Lucknow News - लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने मंगलवार को अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी ग्रामीण सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जाए और वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना 30 अप्रैल तक तैयार की जाए। उन्होंने...

- लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को 30 तक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश लखनऊ, विशेष संवाददाता
सड़कों पर गाड़ियों के दबाव देखते हुए सभी ग्रामीण सड़कों की चौड़ाई कम से कम साढ़े पांच मीटर चौड़ा करने की योजना बनाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने मंगलवार को दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना 30 अप्रैल तक अनिवार्य तौर पर बना ली जाए ताकि काम करवाने में लेटलतीफी न हो।
राज्य मंत्री ने चालू कामों की समीक्षा की और कामों के लिए जारी की गई राशि के सापेक्ष खर्च की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि काम की गति और तेज की जाए ताकि चालू कामों को जल्दी से जल्दी पूरा किया जा सके। मंत्री ने कहा कि जो परियोजनाएं चल रही हैं, उनकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। सुनिश्चित किया जाए कि काम तय समय सीमा में पूरे हों। अधिकारी नियमित तौर पर जांच करें। मंत्री ने कहा कि जो ठेकेदार तय समय में काम नहीं कर रहे हैं, उनपर कार्रवाईकी जाए। अगर अधिकारी लापरवाह पाए जाते हैं तो उनपर भी दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।