Hanuman Jayanti Celebrations Processions Prayers and Community Feasts हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली शोभा यात्रा, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsHanuman Jayanti Celebrations Processions Prayers and Community Feasts

हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली शोभा यात्रा

Rampur News - हनुमान जन्मोत्सव का पर्व श्रद्धा से मनाया गया। भक्तों ने लड्डू का भोग अर्पित किया और हनुमान चालीसा का पाठ किया। श्री मनोकामेश्वर बाला जी धाम से शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें विधायक आकाश सक्सेना ने दीप...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 13 April 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली शोभा यात्रा

हनुमान जन्मोत्सव का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। भक्तों ने हनुमान जी को बूंदी के लड्डुओं का भोग लगाकर उनकी पूर्जा अर्चना की। मंदिरों में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी हुआ। जगह-जगह पर भंडारे भी आयोजित हुए। जिसमें भक्तों को लड्डू का प्रसाद बांटा गया। हर साल की तरह इस साल भी हनुमान जन्मोत्सव पर श्री मनोकामेश्वर बाला जी धाम विकास नगर से बाला जी शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ नगर विधायक आकाश सक्सेना ने दीप प्रज्ज्वलित और आरती कर किया। यात्रा में पंचमुखी हनुमान जी, खाटू श्याम, राम दरबार बाला जी की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा ने शहर का भ्रमण किया। लोगों ने जगह-जगह फूलों की वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए। इस अवसर पर अनुज सक्सेना, शिवम, संदीप सिंह, अंजुम स्नेही, अवधेश शर्मा, मनु शर्मा, विजय चौहान आदि लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।