31 परिचालकों को निकालने पर ई-बस चालकों की फिर से हड़ताल
Kanpur News - चकेरी में अहिरवां संजीव नगर के ई-बस चार्जिंग स्टेशन में 31 परिचालकों की बर्खास्तगी के विरोध में चालकों ने हड़ताल कर दी। इससे 100 ई-बसें शहर के विभिन्न रूटों पर नहीं चल सकीं। परिचालकों ने आरोप लगाया कि...
चकेरी। अहिरवां संजीव नगर नगर स्थित ई-बस चार्जिंग स्टेशन में शुक्रवार सुबह पर 31 परिचालकों को निकालने के विरोध में चालक हड़ताल पे चले गए, जिससे ई-बसों का संचालन ठप हो गया। शहर के विभिन्न रूटों पर चलने वाली 100 ई-बसें डिपो से बाहर नहीं निकली। हड़ताल कर रहे पर परिचालकों का आरोप है कि इसके पहले 28 दिसंबर को भी 40 पर परिचालकों को निकाल दिया गया था। मामले में एडीएम सिटी ने कमेटी बनाकर एक हफ्ते का कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इसके बाद ई-बसों का संचालन शुरू हुआ था। इसके बाद उनसे क़ई बार संपर्क किया पर कुछ नहीं हुआ। बताया गया कि परिचालकों के बकाए भुगतान भी नहीं हुए। उनका आरोप है कि डिपो प्रशासन ने फिर से 31 परिचालकों निकाल दिया है। इसके विरोध में धरना दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।