Factory Worker Jumps into Ganga After Alcohol Dispute with Wife Dies टेनरी कर्मी ने पुल से गंगा में लगाई छलांग, नाव में गिरकर मौत, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsFactory Worker Jumps into Ganga After Alcohol Dispute with Wife Dies

टेनरी कर्मी ने पुल से गंगा में लगाई छलांग, नाव में गिरकर मौत

Kanpur News - शुक्लागंज में शराब को लेकर पत्नी से विवाद के बाद 60 वर्षीय रमेश ने गंगा में कूदने की कोशिश की। वह गंगा में गिरने के बजाय नाव में जा गिरे, जिससे उनकी मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया और पुलिस ने शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 5 May 2025 05:48 AM
share Share
Follow Us on
टेनरी कर्मी ने पुल से गंगा में लगाई छलांग, नाव में गिरकर मौत

कैंट में शराब को लेकर पत्नी से विवाद के बाद फैक्ट्री कर्मी ने शुक्लागंज नए पुल से गंगा में छलांग लगा दी। वह गंगा ने न गिरकर नाव में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गईं। पिता की मौत की जानकारी पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शुक्लागंज कके इंद्रा नगर निवासी 60 वर्षीय रमेश कल्लूपुरवा स्थित फैक्ट्री में काम करते थे। परिवार में पत्नी सुशीला, तीन बेटे दीपक, विशाल व विक्रांत उर्फ बॉबी और एक बेटी कविता हैं। दीपक ने बताया कि वह पिता के साथ उसी फैक्ट्री में काम करता है।

शनिवार रात पिता घर आए। नशे में पिता को धुत देख मां ने ऐतराज जताया और शराब पीने से मना किया। इसी को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद रमेश बिना खाना खाए घर से चला गया। शुक्लागंज नए पुल से गंगा में छलांग लगा दी। पानी में न गिरकर वे गंगा किनारे खड़ी नाव में जाकर गिरे। इसमें रमेश की मौत हो गईं। शरीर का आधा हिस्सा नाव में था, जबकि रेत की तरफ मुंह था। रविवार सुबह नाव में वृद्ध को पड़ा देख लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि पत्नी से विवाद के बाद पुल से कूदकर आत्महत्या की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।