संदिग्ध परीस्थितियों में चमड़ा कारखाने में लगी आग
Kanpur News - जाजमऊ में एक चमड़ा कारखाने में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आग से एक ई-रिक्शा और चमड़ा जलकर...

जाजमऊ में शुक्रवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में चमड़ा कारखाने में आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। जाजमऊ के गज्जूपुरवा में नाजिम मुकीद के प्लॉट में उनके भाई आजम किराये पर चमड़ा कारखाना चलाते हैं। बताया गया कि शुक्रवार की देर शाम को कारखाना बंद था, तभी कारखाने में आग लग गई। लपटों को देख रिहायशी इलाके में दहशत फैल गई। लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचित कर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। वहीं मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़यों ने करीब एक घंटे की मशक्कत कर आग को बुझाया। आग से कारखाने में खड़ा एक ई रिक्शा और चमड़ा जलकर खाक हो गया। वहीं कारखाने के ऊपर बंधे मवेशियों को बचा लिया गया है। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि आग लगने का अभी कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।