Gang Assaults Bikers Over Verbal Dispute in Chakeri गाली-गलौज का विरोध करने युवकों को पीटा, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsGang Assaults Bikers Over Verbal Dispute in Chakeri

गाली-गलौज का विरोध करने युवकों को पीटा

Kanpur News - गाली-गलौज का विरोध करने युवकों को पीटा गाली-गलौज का विरोध करने युवकों को पीटा गाली-गलौज का विरोध करने युवकों को पीटा

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 6 Feb 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
गाली-गलौज का विरोध करने युवकों को पीटा

चकेरी। टटियन झनाका में गाली-गलौज का विरोध करने पर एक दर्जन युवकों ने बाइक सवार तीन दोस्तों को पीटा। साथ ही सिर में लोहे की रॉड से वार कर तीनों को लहूलुहान कर दिया। पीड़ित पक्ष ने चकेरी थाने में मामले की शिकायत की। चकेरी के गदियाना निवासी मोहम्मद जैफ ने बताया कि उसके पिता चट्टा संचालक हैं। गुरुवार दोपहर को वह अपने दोस्तों मोहम्मद तौसीफ और रेहान के साथ बाइक से टटियन झनाकां दूध का रुपए लेने जा रहा था। तभी रास्ते में एक दर्जन युवक खड़े थे। जिन्होंने बाइक चलाने को लेकर जैफ से गाली-गलौज किया। इस पर उन्होंने विरोध किया तो आरोपितों ने पीटा। साथ ही लोहे की रॉड से तीनों के सिर पर वार कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ितों ने बताया कि आरोपितों में एक युवक कुछ माह पहले बुलेट से स्टंट कर दैमार पटाखे फोड़ने के मामले में पकड़ा गया था। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।