दबंगों ने ढाबा संचालक पर किया जानलेवा हमला, पथराव
Kanpur News - रावतपुर में रंगदारी न देने पर दबंगों ने ढाबा संचालक पर जानलेवा हमला किया। आरोपितों ने पथराव कर उनकी कार भी तोड़ दी। सीसीटीवी फुटेज में यह घटना कैद हो गई है। ढाबा संचालक पर 7000 रुपये प्रति महीने की...

रावतपुर में रंगदारी न देने पर दबंगों ने ढाबा संचालक पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपितों ने पथराव कर उनकी कार भी तोड़ दी। वहीं, आरोपितों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। रावतपुर के हितकारी नगर निवासी पंकज सिंह के अनुसार वह काकादेव में ढाबे का संचालन करते हैं। 27 फरवरी को ढाबे पर कुछ लोग खाना खाने आए थे। पैसे मांगने पर आरोपितों ने गाली-गलौज कर अंजाम भुगतने की धमकी देकर चले गए। वहीं गुरुवार देर रात वह ढाबा बंद कर घर जा रहे थे, तभी घर के पास पहले से घात लगाए करीब 20 लोगों ने अचानक हमला कर दिया। इसके साथ ही पथराव कर कार भी क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोप है कि आरोपित सात हजार रुपये प्रति महीना रंगदारी की मांग कर रहे थे। रावतपुर थाना प्रभारी केके मिश्रा ने बताया कि तहरीर पर मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों को चिन्हित किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।