150 साल पुराने स्वर्ण रथ पर निकलेगी श्री जी की सवारी
Kanpur News - महावीर जयंती: 150 साल पुराने स्वर्ण रथ पर निकलेगी श्री जी की सवारी महावीर जयंती: 150 साल पुराने स्वर्ण रथ पर निकलेगी श्री जी की सवारी

कानपुर। श्री 1008 तीर्थंकर भगवान महावीर जन्म कल्याणक एवं रथयात्रा महोत्सव संयुक्त रूप से 10 अप्रैल को मोतीझील में मनाया जाएगा। पहली बार स्वरूप नगर से श्री जी का स्वर्णिम रथ श्री 1008 पुष्पदंत दिगंबर जैन मंदिर स्वरूप नगर से मोतीझील तक निकाला जाएगा। सोने का यह रथ 150 साल पुराना है और इसे पुरातत्व विभाग ने संरक्षित किया हुआ है। श्री दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर यह समारोह सभी जैन समुदाय के लोगों को साथ लेकर आयोजित कर रहा है। समारोह के बारे में गैंजेज क्लब में पत्रकारों से वार्ता में संयोजक संदीप जैन, विकास जैन, अमित जैन, मणिकांत जैन, अरुल जैन, अंकुर जैन, सुनील जैन, विशाल जैन, पकज जैन, अभिषेक जैन ने बताया कि फूलबाग और नानाराव पार्क में समारोह की अनुमति न मिलने से अब इसे मोतीझील में किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि एक रथयात्रा श्री दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर, जनरलगंज से सुबह निकाली जाएगी। इसे महापौर प्रमिला पांडेय मंगल ध्वज दिखाकर रवाना करेंगी। कोठारी गुजराती भवन नयागंज में रथयात्रा समाप्ति व वात्सल्य भोज होगा। मध्यान्ह दो बजे स्वर्णिम रथ स्वरूप नगर से निकाला जाएगा। उन्होंने बताया, तीर्थंकर महावीर जीवन दर्शन सम्मेलन होगा, जिसमें प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण भी शिरकत करेंगे। इंदौर से डॉ. पंकज जैन शास्त्री और सुमित जैन शास्त्री विशिष्ट अतिथि होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।