कैंट की बारातशालाएं अब 5000 में मिलेगी
Kanpur News - कैंट की बारातशालाएं अब 5000 में मिलेगी कैंट की बारातशालाएं अब 5000 में मिलेगी कैंट की बारातशालाएं अब 5000 में मिलेगी

कानपुर। कैंटोमेंट बोर्ड की बैठक में छावनी के अधीन दो बारातशालाओं का किराया 22,000 से घटाकर 5000 रुपये में देने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई। ये बारातशालाएं पहले एक दिन के लिए 22000 रुपये में बुक होती थी। सांसद रमेश अवस्थी, विधायक मोहम्मद हसन रूमी और नामित सदस्य लखन ओमर के प्रस्ताव पर बोर्ड ने मंजूर किया। इसके साथ ही जीटी रोड से सेंट्रल स्टेशन कैंट को जाने वाली सड़क 40 लाख रुपये से बनेगी। बिग्रेडियर शब्बारुल हसन, सांसद रमेश अवस्थी, विधायक मोहम्मद हसन रूमी, कैंटोमेंट सीईओ स्टीफन पीडी, बोर्ड सदस्य लखन ओमर और अभिषेक बिंद की मौजूदगी में शुरू हुए बोर्ड में सबसे पहले बारातशाला के प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई थी। विधायक निधि से रेलबाजार इलाके में एक पार्क निधि से बनवाने पर मंजूरी दे दी गई। स्पोट् र्स स्टेडियम की जमीन का लैंड यूज बदलने में आई खामियों को दूर फिर कमान भेजने पर सहमति बनी। वाटर एटीएम की मरम्मत काम ठेका पर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।