सड़क पर फैली मिली सिल्ट, नगर आयुक्त ने लगाई फटकार
Kanpur News - सड़क पर फैली मिली सिल्ट, नगर आयुक्त ने लगाई फटकार सड़क पर फैली मिली सिल्ट, नगर आयुक्त ने लगाई फटकार

कानपुर। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने गुरुवार को चल रही नाला सफाई का जायजा लिया। नगर आयुक्त ने सबसे पहले सीसामऊ नाले का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने निकाली गयी सिल्ट की उठान की मात्रा का डेट-वाइज डिजिटल डायरी बनाकर नाले की सफाई का कार्य कराया जाने का निर्देश दिया। चावला चौराहा के पास नाले की सफाई का काम होते मिला। फजलगंज चौराहे के करीब नाला सफाई कर सिल्ट को रोड के करीब डाला जा रहा था। इससे सिल्ट का कीचड़ रोड तक फैला पाया गया। नगर आयुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए जोनल स्वच्छता अधिकारी जोन 5 को फटकार लगाई। तत्काल सिल्ट उठाएं। ध्यान रखा जाए कि जहां-जहां से भी सिल्ट निकाली जा रही है, उसे किसी भी प्रकार से रोड में गंदगी न फैले न ही यातायात अवरुद्ध हो।
सीओडी नाले के निरीक्षण में नगर आयुक्त ने कहा कि कवर्ड नाले को पंचर कर सिल्ट और मलबे को निकाला जाएगा। नगर आयुक्त ने कहा कि अपने-अपने वार्ड में स्वच्छता, साफ-सफाई, कूड़ा व मलबे का उठान इत्यादि कार्यों पर विशेष दृष्टि रखें, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न ना हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।