Muri Express Break Failure Leads to Delay and Passenger Shift in Kanpur मुरी का ब्रेक असेंबली जाम-एसी फेल, खड़े होकर किया सफर, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsMuri Express Break Failure Leads to Delay and Passenger Shift in Kanpur

मुरी का ब्रेक असेंबली जाम-एसी फेल, खड़े होकर किया सफर

Kanpur News - मुरी का ब्रेक असेंबली जाम-एसी फेल, खड़े होकर किया सफर मुरी का ब्रेक असेंबली जाम-एसी फेल, खड़े होकर किया सफर

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 30 April 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
मुरी का ब्रेक असेंबली जाम-एसी फेल, खड़े होकर किया सफर

कानपुर। मुरी एक्सप्रेस के बी-4 कोच का ब्रेक असेंबली टूंडला में जाम हो गया, इससे कोच का एसी भी फेल हो गया। इसमें सवार 68 यात्रियों को बी-1, बी-2 और बी-3 में शिफ्ट किया गया। वहीं, जम्मूतवी, दिल्ली से बी-4 कोच में सवार यात्रियों ने गर्मी और उमस के बीच 231 किमी का सफर गैलरी में खड़े होकर पूरा किया। ट्रेन के कानपुर सेंट्रल पहुंचने पर इसमें नया कोच लगाया गया। इसके चलते ट्रेन करीब डेढ़ घंटे विलंब से प्रयागराज की ओर रवाना हो सकी। 18310 मुरी एक्सप्रेस जैसे ही बुधवार की सुबह 10:10 बजे टूंडला पहुंची तो टीएक्सआर की रिपोर्ट पर कोच चेक हुआ तो उसका धुरा जाम था। लाख प्रयास के बावजूद जब कोच ठीक न हुआ तो उसे वहीं पर काटकर यात्रियों को शिफ्ट कर ट्रेन को 12:26 बजे रवाना कर दिया। ट्रेन कानपुर सेंट्रल पर 15:35 बजे प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची। स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी ने दूसरा कोच लगाकर यात्रियों की शिटिंग कराई। तब जाकर ट्रेन शाम लगभग 16:57 बजे गतव्य की ओर रवाना हो सकी। कोच में खामी आने के मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।