मामूली विवाद में पड़ोसी ने युवक को चाकू मार किया लहूलुहान
Kanpur News - मामूली विवाद में पड़ोसी ने युवक को चाकू मार किया लहूलुहान मामूली विवाद में पड़ोसी ने युवक को चाकू मार किया लहूलुहान

चकेरी। श्याम नगर के न्यौरा गांव में मामूली विवाद में पड़ोसी ने युवक को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित की पत्नी ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। श्यामनगर के न्यौहा गांव निवासी नन्ही के अनुसार, 18 मार्च की सुबह पड़ोसी लक्ष्मी नारायण का पत्नी राजरानी से विवाद हो गया। इस पर आरोपित ने अपनी पत्नी को पीटा तो पत्नी ने चौकी में जाकर शिकायत कर दी। इसके बाद पुलिस लक्ष्मी नारायण को पकड़कर चौकी ले गई। फिर शाम को पुलिस ने उसे छोड़ा तो वह अपने घर आया। घर पर लक्ष्मी नारायण को पत्नी नहीं मिली। फिर वह नन्ही के घर पहुंचा और उनके पति गोविन्द से पत्नी के बारे में पूछने लगा। इस पर गोविन्द ने जानकारी न होने की बात कही तो आरोपित ने गाली-गलौज शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपित ने गोविन्द के पेट में चाकू से वार कर दिया। शोर मचने पर नन्ही घर से बाहर निकली तो आरोपित धमकाते हुए भाग गया। इसके बाद पीड़िता अपने पति को कांशीराम अस्पताल पहुंची, जहां पर गोविन्द का उपचार कराया। पति के ठीक हो जाने के बाद पीड़िता ने चकेरी थाने में शिकायत की। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया, आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।