बच्ची से छेड़छाड़ के आरोपी ड्राइवर को जेल
Kanpur News - बिठूर के एक स्कूल में पढ़ने वाली पांच वर्षीय छात्रा के साथ बैड टच का आरोप लगाने पर पुलिस ने वैन चालक आरिफ को गिरफ्तार किया। बच्ची की माँ ने आरिफ पर दांत से काटने और छेड़छाड़ का आरोप लगाया। मामले की...

बिठूर के एक स्कूल में पढ़ने वाली पांच वर्षीय छात्रा से बैड टच के आरोपी को पुलिस ने शांतिभंग में जेल भेज दिया। मासूम की मां ने स्कूल वैन चालक पर दांत से काटने और बैड टच का आरोप लगाया था। पुलिस ने नारामऊ निवासी आरिफ को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मासूम का मेडिकल कराने के साथ ही वादिनी और बच्ची के कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए हैं। बच्ची के बयानों का अवलोकन करने के बाद विवेचक आगे की कार्रवाई करेंगे। उधर, मासूम के पिता और चाचा ने घटना पर ही सवालिया निशान लगा दिया। उनके मुताबिक बच्ची स्कूल की छुट्टी के बाद समय से घर आ जाती थी। बुधवार को वैन चालक आरिफ करीब दो घंटे बाद उसे घर छोड़ने आया तो बच्ची की मौसी की आरिफ से बहस हो गई। बहस ज्यादा बढ़ी तो मौसी ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को छेड़खानी की सूचना दे दी। पिता और चाचा ने बताया वह किसी निर्दोष को नहीं फसाना चाहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।