हावड़ा राजधानी में सीनियर सिटीजन की मौत
Kanpur News - हावड़ा राजधानी से धनबाद जा रहे 77 वर्षीय केडीएन आजाद की यात्रा के दौरान मौत हो गई। उनकी बेटी ने टीटीई पर आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी ट्रेन नहीं रोकी गई। समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण पिता की...

हावड़ा राजधानी से धनबाद जा रहे सीनियर सिटीजन की सफर के दौरान मौत हो गई। बेटी ने टीटीई पर आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी उन्होंने ट्रेन नहीं रुकवाई। समय से इलाज मिलता तो पिता की जान बच जाती। जीआरपी मामले की जांच कर रही है। धनबाद के रहने वाले 77 वर्षीय केडीएन आजाद हावड़ा राजधानी से नई दिल्ली से घर जा रहे थे। बेटी सुधा प्रसार ने बताया कि इटावा के पास पिता की हालत अचानक बिगड़ गई। उन्होंने टीटीई और कोच अटेंडेंट को इसकी सूचना दी और तत्काल इलाज मुहैया कराने की गुहार लगाई। समय से इलाज न मिलने पर उनकी सफर के दौरान ही मौत हो गई। ट्रेन सेंट्रल स्टेशन पहुंची तो शव को उतारा गया। सुधा ने जीआरपी से टीटीई पर कार्रवाई की मांग की। जीआरपी इंस्पेक्टर ओमनारायण सिंह ने बताया कि शव को उतार लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंपा जाएगा। महिला जो भी आरोप लगा रही हैं, उनकी जांच होगी। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।