पटना-आनंदविहार वाया गोविंदपुरी एक और ट्रेन
Kanpur News - आज से कराएं रिजर्वेशन, हर क्लास में सीट खाली कानपुर, प्रमुख संवाददाता। रेल प्रशासन ने

कानपुर। रेल प्रशासन ने पटना से आनंदविहार वाया गोविंदपुरी एक और स्पेशल ट्रेन अग्रिम आदेश तक चलाने का फैसला किया है। इस ट्रेन में शुक्रवार से रिजर्वेशन करवाया जा सकेगा। 03255 पटना से हर रविवार और गुरुवार दो जनवरी से अगले आदेश तक बीच के चार फेरे नहीं चलेगी। यह ट्रेन पटना से 22:20 बजे चलकर दूसरे दिन 7:40 बजे गोविंदपुरी आएगी। पांच मिनट बाद रूककर आनंदविहार उसी दिन 18:45 बजे पहुंचाएगी। 03256 आनंदविहार से हर हर सोमवार और शुक्रवार को तीन जनवरी से अगले आदेश तक चलेगी। यह ट्रेन 13, 31 जनवरी और 2, 14 फरवरी को न चलेगी। यह ट्रेन आनंदविहार से 23:30 बजे चलकर दूसरे दिन 6:15 बजे गोविंदपुरी आएगी। पांच मिनट बाद चलकर चंदारी होते हुए 18:35 बजे पटना पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।