Speed Breaker Causes Fatal Accident in Narwal Claims Another Life स्पीड ब्रेकर पर बाइक से गिरी महिला की मौत, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsSpeed Breaker Causes Fatal Accident in Narwal Claims Another Life

स्पीड ब्रेकर पर बाइक से गिरी महिला की मौत

Kanpur News - नरवल में हादसे को रोकने के लिए बनाए गए स्पीड ब्रेकर ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। बीरनखेड़ा निवासी सुनीता सिंह की बाइक से उछलकर गिरने से मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि स्पीड ब्रेकर मानकों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 29 Aug 2024 09:35 PM
share Share
Follow Us on
स्पीड ब्रेकर पर बाइक से गिरी महिला की मौत

सरसौल। नर्वल में हादसे को रोकने के लिए बनाया गया स्पीड ब्रेकर ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। बीरनखेड़ा निवासी 45 वर्षीय सुनीता सिंह पति वीरेंद्र सिंह के साथ कानपुर जा रही थीं। घाटूखेड़ा पर बने स्पीड ब्रेकर की वजह से बाइक से उछलकर सुनीता जमीन पर गिर पड़ी और सिर पर चोट लग गई। मौके पर मौजूद राहगीरों की मदद से उन्हें टौंस सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह रास्ता नरवल तहसील और साड़ डिफेंस कारिडोर को जोड़ता है। इसके पहले इसी जगह पर इनकम टैक्स असिस्टेंट आफिसर केआर पुरम निवासी मयंक सिंह उर्फ दीपक की मौत हो गई थी। वहीं दवा लेने जा रहे दंपति 60 वर्षीय मुंशीलाल, 55 वर्षीय ननकी देवी की मौत हो गई थी। हादसों को रोकने के लिए वहां पर स्पीड ब्रेकर बनाया गया था। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि स्पीड ब्रेकर बनाते समय मानकों का ध्यान नहीं रखा गया। इसे काफी ऊंचा बना दिया गया है। इसकी वजह से हादसे हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।