स्पीड ब्रेकर पर बाइक से गिरी महिला की मौत
Kanpur News - नरवल में हादसे को रोकने के लिए बनाए गए स्पीड ब्रेकर ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। बीरनखेड़ा निवासी सुनीता सिंह की बाइक से उछलकर गिरने से मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि स्पीड ब्रेकर मानकों के...

सरसौल। नर्वल में हादसे को रोकने के लिए बनाया गया स्पीड ब्रेकर ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। बीरनखेड़ा निवासी 45 वर्षीय सुनीता सिंह पति वीरेंद्र सिंह के साथ कानपुर जा रही थीं। घाटूखेड़ा पर बने स्पीड ब्रेकर की वजह से बाइक से उछलकर सुनीता जमीन पर गिर पड़ी और सिर पर चोट लग गई। मौके पर मौजूद राहगीरों की मदद से उन्हें टौंस सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह रास्ता नरवल तहसील और साड़ डिफेंस कारिडोर को जोड़ता है। इसके पहले इसी जगह पर इनकम टैक्स असिस्टेंट आफिसर केआर पुरम निवासी मयंक सिंह उर्फ दीपक की मौत हो गई थी। वहीं दवा लेने जा रहे दंपति 60 वर्षीय मुंशीलाल, 55 वर्षीय ननकी देवी की मौत हो गई थी। हादसों को रोकने के लिए वहां पर स्पीड ब्रेकर बनाया गया था। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि स्पीड ब्रेकर बनाते समय मानकों का ध्यान नहीं रखा गया। इसे काफी ऊंचा बना दिया गया है। इसकी वजह से हादसे हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।