Uttar Pradesh Team Triumphs at 7th National Masters Games Swimming Competition राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स तैराकी में उप्र बना ओवरआल चैम्पियन, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsUttar Pradesh Team Triumphs at 7th National Masters Games Swimming Competition

राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स तैराकी में उप्र बना ओवरआल चैम्पियन

Kanpur News - चंडीगढ़ के मोहाली में 6 और 7 अप्रैल को आयोजित 7वीं राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स तैराकी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम ने ओवरऑल चैम्पियनशिप जीती। कानपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 8 April 2025 04:39 AM
share Share
Follow Us on
 राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स तैराकी में उप्र बना ओवरआल चैम्पियन

चंडीगढ़ के मोहाली में 7वीं राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स तैराकी प्रतियोगिता 6 व 7 अप्रैल को संपन्न हुई। जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम ओवरऑल चैम्पियन बनी। जिसमें कानपुर के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते। यह जानकारी कानपुर जिला अर्बन व रुरल स्वीमिंग एसोसिएशन के सचिव प्रकाश अवस्थी ने दी। उन्होंने बताया कि कानपुर से 50 से 54 आयु वर्ग में प्रणय द्विवेदी ने तीन स्वर्ण पदक, 65 से 69 आयु वर्ग में रंजना पाठक ने तीन स्वर्ण पदक, 35 से 39 आयु वर्ग में नेहा ने तीन स्वर्ण पदक, 40 से 44 आयु वर्ग में राजेश ने तीन स्वर्ण पदक, 25 से 29 आयु वर्ग में राधिका ने तीन स्वर्ण पदक, 30 से 34 आयु वर्ग में सौरभ भारद्वाज ने दो रजत व एक कांस्य पदक, 50 से 54 आयु वर्ग में रामकुमार गुप्ता ने दो स्वर्ण पदक व एक रजत पदक, 25 से 29 आयु वर्ग में विनायक तिवारी ने एक स्वर्ण व दो रजत पदक, 65 से 69 आयु वर्ग में आरके कमल ने एक स्वर्ण पदक और दो रजत पदक जीते। इस प्रतियोगिता में केरल की टीम उपविजेता रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।