Woman Alleges Assault by Finance Company Employees in Chakeri फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर पीटने का आरोप, मुकदमा, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsWoman Alleges Assault by Finance Company Employees in Chakeri

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर पीटने का आरोप, मुकदमा

Kanpur News - चकेरी के सनिगवां निवासी रोशनी जायसवाल ने आरोप लगाया है कि एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने उसके घर में घुसकर मारपीट की। उन्होंने तीन नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 29 March 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on
फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर पीटने का आरोप, मुकदमा

चकेरी। सनिगवां निवासी महिला ने आरोप लगाया है कि एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने जबरन घर में घुसकर मारपीट की। पीड़िता ने तीन नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सनिगवां के गायत्री नगर निवासी रोशनी जायसवाल के अनुसार बीती 25 मार्च की दोपहर को कई लोग घर पर आये दरवाजा पीटने लगे। पूछने पर बताया कि वे लोग एक निजी फाइनेंस कंपनी से आये हैं। तीन आरोपितों ने अपने नाम मिराज, अतुल और अंश बताया। इस पर रोशनी ने घर में महिलाओं और बच्चों के अलावा किसी पुरुष के न होने की बात कही। लेकिन आरोपित दरवाजा पीटते रहे। बताया गया कि उनके मानसिक विक्षिप्त जेठ ने दरवाजा खोल दिया। तभी आरोपित अंदर घुस आये और मारपीट कर तोड़फोड़ करने लगे। आरोपितों ने उनके पति दिलीप को बोल देना कहकर धमकाने लगे। पीड़िता ने चकेरी थाने में शिकायत की। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।