शादी का झांसा देकर रिश्तेदार ने किया दुष्कर्म, मुकदमा
Kanpur News - चकेरी की 20 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया है कि रिश्तेदार युवक ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया और 70 हजार रुपये भी हड़प लिए। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया, तो युवक ने उसे मारपीट कर धमकाया।...

चकेरी, संवाददाता। एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसके रिश्तेदार ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। रुपये भी हड़प लिए। पीड़िता ने जब शादी का दबाव बनाया तो आरोपित ने मारपीट कर धमकाया। पीड़िता ने चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। चकेरी निवासी 20 वर्षीय युवती के अनुसार करीब एक साल पहले फतेहपुर निवासी रिश्तेदार युवक घर आया। पीड़िता से बातचीत करने लगा। फिर आरोपित अक्सर घर आने लगा। पीड़िता के मुताबिक आरोपित ने शादी करने का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। जरूरत का बहाना बनाकर 70 हजार रुपये भी ऐंठ लिये। समय बीतने पर पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपित ने शादी करने से इनकार कर दिया। इस पर विरोध करने पर आरोपित ने मारपीट की। पीड़िता ने अपनी मां को आपबीती बताई तो मां ने भी आरोपित से विरोध जताया। इस पर आरोपित ने जान से मार देने की धमकी दी। पीड़िता ने चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।