Youth Arrested for Setting Car on Fire in Bajaria कार को फूंकने का आरोप, पुलिस जांच में लगी, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsYouth Arrested for Setting Car on Fire in Bajaria

कार को फूंकने का आरोप, पुलिस जांच में लगी

Kanpur News - बजरिया में एक युवक पर आरोप है कि उसने सड़क किनारे खड़ी कार का शीशा तोड़कर उसमें आग लगा दी। स्थानीय लोगों ने धुएं को देखकर पुलिस और दमकल को सूचित किया। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 12 April 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
कार को फूंकने का आरोप, पुलिस जांच में लगी

बजरिया में एक युवक पर सड़क किनारे खड़ी कार का शीशा तोड़कर उसे आग हवाले करने का आरोप है। कार से उठती लपटों को देख इलाकाई लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस व दमकल को दी। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया, हालांकि, तब तक कार जलकर राख हो गई थी। सीसामऊ निवासी आशीष कुमार दीक्षित की तहरीर के अनुसार उनकी कार घर से चंद कदम की दूरी पर रामेश्वर मंदिर के पास खड़ी थी। आरोप है कि गुरुवार रात इलाकाई युवक ने कार का शीशा तोड़कर अंदर से चोरी करने का प्रयास किया, कुछ न मिलने पर कार पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। धू-धूकर जलती कार को देख इलाकाई लोगों ने घटना की जानकारी दमकल को दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक आग जलकर पूरी तरह खाक हो गई थी। बजरिया थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।