Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsAllegations Against Women Police Man Claims Assault During Mediation
महिला थाना पुलिस पर पिटाई का आरोप
Kausambi News - मंझनपुर के संदीप कुमार ने एसपी को शिकायत दी है कि महिला थाना पुलिस ने उसे पीटा। संदीप अपने भाई-भाभी के विवाद को सुलझाने गया था, जहां पुलिस ने उसे थप्पड़ मारे और मोबाइल ले लिया। एसपी ने मामले की जांच...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 15 April 2025 04:36 PM

मंझनपुर कोतवाली के हटवा रामपुर मडूकी निवासी संदीप कुमार पुत्र दुखीलाल ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए महिला थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। संदीप का आरोप है कि उसके भाई व भाभी के बीच विवाद था। वह मंगलवार को भाई व भाभी का विवाद सुलझाने के लिए महिला थाना गया था। इसी दौरान वहां पर महिला पुलिस आई और पूछताछ करने के बाद उसको पीटना शुरू कर दिया। कई थप्पड़ मारे, साथ ही मोबाइल ले लिया। काफी देर तक बैठाए रखने के बाद उसको छोड़ा। एसपी ने जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।