दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की हत्या का प्रयास
Kausambi News - फतेहपुर जिले के कल्याणपुर निवासी कमलेश ने बताया कि उसकी बेटी नीलू की शादी 2024 में हुई थी। शादी के चार माह बाद ससुरालियों ने अतिरिक्त दो लाख रुपये दहेज की मांग की। मांग पूरी न होने पर 30 अप्रैल को...

फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी कमलेश पुत्र महिपाल ने बताया कि उसने अपनी बेटी नीलू की शादी वर्ष 2024 में पइंसा क्षेत्र के उदहिन खुर्द निवासी राजेंद्र पुत्र नथन लाल के साथ की थी। शादी में अपनी हैसियत के हिसाब से तीन लाख रुपये कीमत का दहेज दिया गया। आरोप है कि शादी के चार माह के बाद से ही ससुरालीजन घर बनवाने के लिए दो लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर 30 अप्रैल को बेटी को ससुरालियों ने बेरहमी से पीटा। फंदे से लटकाकर उसकी जान लेने का प्रयास किया गया।
पड़ोसियों से घटना के बाबत जानकारी मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचा। ससुरालियों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं बनी। इस पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने प्रकरण की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।