Bride s Family Alleges Dowry Demands and Abuse After Marriage दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की हत्या का प्रयास, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsBride s Family Alleges Dowry Demands and Abuse After Marriage

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की हत्या का प्रयास

Kausambi News - फतेहपुर जिले के कल्याणपुर निवासी कमलेश ने बताया कि उसकी बेटी नीलू की शादी 2024 में हुई थी। शादी के चार माह बाद ससुरालियों ने अतिरिक्त दो लाख रुपये दहेज की मांग की। मांग पूरी न होने पर 30 अप्रैल को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 1 May 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की हत्या का प्रयास

फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी कमलेश पुत्र महिपाल ने बताया कि उसने अपनी बेटी नीलू की शादी वर्ष 2024 में पइंसा क्षेत्र के उदहिन खुर्द निवासी राजेंद्र पुत्र नथन लाल के साथ की थी। शादी में अपनी हैसियत के हिसाब से तीन लाख रुपये कीमत का दहेज दिया गया। आरोप है कि शादी के चार माह के बाद से ही ससुरालीजन घर बनवाने के लिए दो लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर 30 अप्रैल को बेटी को ससुरालियों ने बेरहमी से पीटा। फंदे से लटकाकर उसकी जान लेने का प्रयास किया गया।

पड़ोसियों से घटना के बाबत जानकारी मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचा। ससुरालियों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं बनी। इस पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने प्रकरण की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।