रोडवेज बस कंडक्टर से लूट का प्रयास
Kausambi News - फतेहपुर के मुव्वौट गांव में एक बस कंडक्टर पर चार यात्रियों ने हमला किया। कंडक्टर ने जब रोही बाईपास पर उतरने का टिकट काटा, तो यात्रियों ने उसकी पिटाई की और उसके बैग से पैसे और टिकट लूटने का प्रयास...

फतेहपुर जनपद के मुव्वौट गांव का पतेंद्र तिवारी परिवहन निगम की बस का परिचालक है। उसने बताया कि मंगलवार की सुबह वह प्रयागराज से मंझनपुर जाने वाली बस पर सवार था और सवारियों को टिकट देकर उनसे किराया वसूल रहा था। पीड़ित की मानें तो प्रयागराज से बस पर चार लोग सवार हुए। इन्होंने भरवारी तक का टिकट लिया। भरवारी पहुंचने पर रोही बाईपास पर उतरने की बात कही। इस पर कंडक्टर ने रोही तक का टिकट काट दिया। आरोप है कि इसी बात पर चारों लोग कंडक्टर से भिड़ गए। उसकी पिटाई की। रोही बाईपास पर फोन कर अपने रिश्तेदारों को बुला लिया। वहां बस से उतरने के दौरान रुपयों व टिकट से भरा बैग कंडक्टर से लूटने का प्रयास किया। अन्य मुसाफिरों के बीच-बचाव करने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। बस में मौजूद कुछ यात्रियों ने आरोपियों की फोटो मोबाइल फोन में कैद कर ली। आरोपी भरवारी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हालांकि, हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है। कोखराज इंस्पेक्टर चंद्रभूषण मौर्य का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।