16 महिलाओं की चिकित्सकों ने की नसबंदी
Kausambi News - कौशांबी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को नसबंदी शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 16 महिलाओं का चेकअप किया गया और नसबंदी की गई। सभी महिलाओं को आवश्यक दवाएं और स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कौशांबी में मंगलवार को नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विकास खंड सरसंवा, मंझनपुर से आई 16 महिलाओं का चेकअप करने के साथ-साथ कुशल चिकित्सकों द्वारा नसबंदी की गई। सीएचसी कौशाम्बी में प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाता है। मंगलवार को आयोजित नसबंदी शिविर में ब्लॉक क्षेत्र कौशाम्बी समेत सरसवां व मंझनपुर की कुल 16 महिलाएं नशबंदी कराने के लिए पहुंची। चिकित्सकों द्वारा उनका चेकअप करने के बाद नसबंदी की गई। इसके बाद सभी महिलाओं को आवश्यक दवाएं, रहन-सहन व खान-पान की सलाह देते हुए एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें घर तक भेजवाया गया। नसबंदी शिविर में चार लाभार्थी मंझनपुर, पांच सरसवा व सात कौशांबी ब्लॉक क्षेत्र के रहे। ऑपरेशन शिविर में डॉ. तेज प्रताप सर्जन, डॉ. आल्हा प्रसाद सिंह (स्त्री रोग विशेषज्ञ) स्टॉप नर्स रिंकी देवी, विभा देवी, सीलम सिंह आदि मौजूद रहीं। इनके अलावा नीति आयोग से सीएम फेलो राजेश कुमार, ईएमटी पंकज कुमार, विनोद कुमार एंबुलेंस पायलट, बलवंत पाल आदि का सहयोग सराहनीय रहा। सीएचसी प्रभारी डॉ. संजय सिंह ने बताया कि हमारे यहां प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।