Congress Protests Against ED Charge Sheet Against Sonia-Rahul Gandhi सड़क पर उतरे ईडी की चार्जशीट से खफा कांग्रेसी, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsCongress Protests Against ED Charge Sheet Against Sonia-Rahul Gandhi

सड़क पर उतरे ईडी की चार्जशीट से खफा कांग्रेसी

Kausambi News - मंझनपुर में कांग्रेसियों ने सोनिया और राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं के खिलाफ ईडी द्वारा चार्जशीट दाखिल होने के बाद विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कलक्ट्रेट में धरना दिया और 25 अप्रैल को सुनवाई के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 16 April 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
सड़क पर उतरे ईडी की चार्जशीट से खफा कांग्रेसी

मंझनपुर, संवाददाता सोनिया-राहुल गांधी समेत अन्य पार्टी नेताओं के खिलाफ ईडी द्वारा चार्जशीट दाखिल किए जाने से खफा कांग्रेसी बुधवार को सड़क पर उतर आए। उन्होंने कार्यालय से लेकर कलक्ट्रेट तक विरोध प्रदर्शन किया। कलक्ट्रेट में धरना भी दिया। चेतावनी दी कि 25 अप्रैल को सुनवाई के दौरान गिरफ्तारी हुई तो बेमियादी आंदोलन किया जाएगा।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय ने कहा कि नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त करना राज्य प्रायोजित अपराध है। आरोप पत्र सिर्फ और सिर्फ धमकी है। यह भाजपा के इशारे पर दाखिल की गई चार्जशीट है। कहा कि भाजपा बदले की राजनीति कर रही है। कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप बैठने वाली नहीं है। भाजपाइयों को दिखा दिया जाएगा कि डराने-धमकाने की कार्रवाई का नतीजा क्या होता है। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय सत्ता का गुलाम बनकर काम कर रहा है। ऐसी स्थिति में अदालत को ही अपनी जिम्मेदारी समझनी पड़ेगी। 25 अप्रैल को सुनवाई होनी है। उस रोज पार्टी के किसी भी नेता को हाथ भी लगाया गया तो कांग्रेसी ईंट से ईंट बजाने का काम करेंगे। विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों में आक्रोश था। उन्होंने कलक्ट्रेट में करीब आधे घंटे तक गर्मी के बीच धरना दिया। किसी को भी ज्ञापन नहीं सौंपा। इस मौके पर आशीष मिश्र उर्फ पप्पू, कौशलेश द्विवेदी, सरदार हुसैन रिजवी, रामबहादुर त्रिपाठी, रामसूरत रैदास, रजिया बेगम, मो. मुस्लिम, अल्कमा उस्मानी, अमित द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।