Cyber Criminals Steal 1 Lakh from Female Teacher s Account in Koili Village शिक्षामित्र के खाते से उड़ाए एक लाख रुपये, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsCyber Criminals Steal 1 Lakh from Female Teacher s Account in Koili Village

शिक्षामित्र के खाते से उड़ाए एक लाख रुपये

Kausambi News - पश्चिमशरीरा के कोइली का पुरवा गांव की शिक्षामित्र अंकिता चौधरी के खाते से साइबर शातिरों ने एक लाख रुपये उड़ा लिए। घटना सोमवार को शाम करीब छह बजे हुई। अंकिता ने पुलिस को तहरीर दी है और मामले की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 22 April 2025 04:49 PM
share Share
Follow Us on
 शिक्षामित्र के खाते से उड़ाए एक लाख रुपये

पश्चिमशरीरा के कोइली का पुरवा गांव की महिला शिक्षामित्र को साइबर शातिरों ने अपना शिकार बना लिया। शिक्षामित्र के खाते से शातिरों ने एक लाख रुपया उड़ा दिया है। साइबर सेल थाना को मामले की तहरीर दी गई है। पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। कोइली का पुरवा गांव की अंकिता चौधरी पत्नी दिलीप चौधरी कम्पोजिट विद्यालय पूरबसरावा में शिक्षामित्र के पद पर तैनात है। साइबर थाना पुलिस को तहरीर देते हुए अंकिता चौधरी ने बताया कि उसके खाते से शातिरों ने एक लाख रुपया निकाल लिया है। यह रकम सोमवार की शाम करीब छह बजे से सवा छह बजे के बीच की है। 12 मिनट के अंदर छह बार में एक लाख रुपया निकाला गया है। मैसेज आने के बाद जानकारी हुई। पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद खाता बंद करवाया गया। महिला ने यह भी बताया कि वह आनलाइन बैंकिंग नहीं चलाती है, न ही उसके पास एटीएम है। साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।