महाकालेश्वर मंदिर में गूंजा हर-हर महादेव
Kausambi News - महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों ने कड़ा के कुबरी, हनुमान और अन्य घाटों पर गंगा स्नान किया। स्नान के बाद भक्तों ने महाकालेश्वर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इस दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ी और सुरक्षा व्यवस्था का...
सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। महाशिवरात्रि के मौके पर भक्तों के कड़ा के कुबरी, हनुमान, कलेशर, बाजार आदि घाटों पर गंगा स्नान करने के बाद पांडवों द्वारा स्थिापित महाकालेश्वर शिवलिंग का गंगाजल से जलाभिषेक किया। इस दौरान कड़ाधाम हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजता रहा।
महाशिवरात्रि के मौके पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए बुधवार की भोर से ही कड़ा के कुबरी, महाकालेश्वर, हनुमान, वृंदावन व लेहदरी घाटों पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। गंगा स्नान करने के बाद भक्त गंगा तट पर स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां पर खंडित शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हुए विधि विधान से पूजन-अर्चन किया। भक्तों के चढ़ावे से महाकालेश्वर मंदिर पटा नजर आया। शिव मंदिर के अलावा भक्तों ने मां शीतला दरबार में भी माथा टेकते हुए पुण्यार्जन किया। इस दौरान कुबरी घाट पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एएसपी राजेश सिंह व थानाध्यक्ष कड़ाधाम धीरेंद्र सिंह मयफोर्स मुस्तैद नजर आए। थानाध्यक्ष माइक की मदद से स्नानार्थियों को गंगा घाटों पर गहरे जल में स्नान न करने की सलाह देते नजर आए। एसडीएम योगेश कुमार गौड़ भी पर्व के महत्व को देखते हुए व्यवस्थाओं पर नजर रखे रहे। कुबरी घाट के तीर्थ पुरोहित प्रमोद पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन प्रथम प्रहर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना व रुद्राभिषेक करने से व्यक्ति आरोग्य व दीर्घायु की प्राप्ति करता है। इसके अलावा उसके जीवन धन धान्य, वैभव व सुख शांति की वृद्धि होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।