दिव्यांग बच्चों को एमआर किट का वितरण
Kausambi News - बीआरसी सिराथू में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को एमआर किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर बच्चों को विभिन्न शैक्षिक सामग्री जैसे कम्युनिटी हेल्पर्स, वुडन अल्फाबेट ब्लॉक, और मोबाइल फोन...

बीआरसी सिराथू में शुक्रवार को समग्र शिक्षा अभियान अन्तर्गत समेकित शिक्षा के तत्वावधान में एलिम्को कानपुर के सहयोग से दिव्यांग बच्चों को एमआर किट का वितरण किया गया। इस दौरान बच्चों को कम्युनिटी हेल्पर्स, वुडन अल्फाबेट ब्लॉक, डुप्लीकेट करेंसी, जनरल नॉलेज फ्लैश कार्ड, फाइटिंग एंड असेंबलिंग किट, नंबर टाइल्स, ऑन इंडिया पजल, मेजरिंग सेट, स्टोरी बुक, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, डिजिटल वॉच, नंबर क्यूबस, मल्टीप्लिकेशन टेक्सटाइल बोर्ड, बुक्स, किट बैग आदि का वितरण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा व खंड शिक्षा अधिकारी सिराथू प्रज्ञा सिंह, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अवधेश पांडेय द्वारा किया गया। वितरण के दौरान स्पेशल एजुकेटर पुष्पेंद्र सिंह, दीपेंद्र श्रीवास्तव, बृजेश चौधरी, छेदीलाल, राम बहादुर, अभिषेक सिंह, राजीव तिवारी, शारदा कुमार सिंह, श्रद्धा सिंह, पुष्पेंद्र द्विवेदी, नीता मिश्रा, पंकज साहू फिजियोथैरेपिस्ट व बीआरसी सिराथू का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।