DM Madhusudan Hulgi Reviews District Education Committee Issues Directives on Attendance and Pending Works जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में तल्ख दिखे डीएम, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDM Madhusudan Hulgi Reviews District Education Committee Issues Directives on Attendance and Pending Works

जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में तल्ख दिखे डीएम

Kausambi News - डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सम्राट उदयन सभागार में शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की। उन्होंने अनुपस्थित डायट मेंटर का वेतन रोकने का निर्देश दिया और स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 75% सुनिश्चित करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 1 May 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में तल्ख दिखे डीएम

डीएम मधुसूदन हुल्गी ने गुरुवार को सम्राट उदयन सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति, आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान अनुपस्थित डायट मेंटर मूरतगंज का उन्होंने एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। इतना ही नहीं उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम से कम 75 फीसदी कराने के साथ-साथ सभी लम्बित कार्य जल्द से जल्द पूरा कराने का फरमान जारी किया। समीक्षा के दौरान उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प के कार्यों को लेकर सभी ईओ एवं खण्ड शिक्षा धिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी विद्यालय कायाकल्प से वंचित न रहने पाये। विद्यालयों में जो भी कार्य शेष रह गये हैं उन्हें एक माह के अन्दर अवश्य पूर्ण करा लिया जाय।

बैठक में सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, डायट प्राचार्य निधि शुक्ला एवं बेसिक शिक्षाधिकारी कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।