DM Madhusudan Hulgi Suspends Principal for Poor School Conditions During Surprise Inspection प्रधानाध्यापक निलंबित, अन्य को प्रतिकूल प्रविष्टि, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDM Madhusudan Hulgi Suspends Principal for Poor School Conditions During Surprise Inspection

प्रधानाध्यापक निलंबित, अन्य को प्रतिकूल प्रविष्टि

Kausambi News - डीएम मधुसूदन हुल्गी ने जूनियर विद्यालय नया पुरवा का निरीक्षण किया और कई अव्यवस्थाएं पाईं। प्रधानाध्यापक लवकुश कुमार गुप्ता को निलंबित किया गया। विद्यालय में गंदगी, अनुपस्थिति और अन्य लापरवाहियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 10 May 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
प्रधानाध्यापक निलंबित, अन्य को प्रतिकूल प्रविष्टि

डीएम मधुसूदन हुल्गी ने शनिवार को जूनियर विद्यालय नया पुरवा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें विद्यालय में अव्यवस्थाएं मिलीं। मामले को गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए स्कूल के समस्त स्टाफ को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश बीएसए डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा को दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि प्रधानाध्यापक बिना सूचना के उच्च प्राथमिक विद्यालय में अनुपस्थित हैं। विद्यालय में कम्पोजिट ग्रांट की पत्रावली उपलब्ध नहीं थी। ईको क्लब नियमानुसार संचालित नहीं किया जा रहा है। उपचारात्मक शिक्षण नियमानुसार संचालित नहीं किया गया। विद्यालय परिसर में और शौचालय में गंदगी पाया गया। इसके अलावा प्रधानाध्यापक द्वारा नया नामांकन बढ़ाए जाने में कोई रुचि नहीं दिखाई गई।

मध्याह्न भोजन में छात्र संख्या बढ़ाकर दर्शाया जा रहा है। यू-डायस तथा डीबीटी कार्यों में भी रुचि नहीं ली जा रही है। इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए बीएसए को जूनियर विद्यालय नयापुरवा के प्रधानाध्यापक लवकुश कुमार गुप्ता को निलंबित करने व अन्य शिक्षण कर्मियों को कार्य में रुचि न लेने, लापरवाही व अनियमितता बरतने के आरोप में प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।