पार्क के सामने से शराब की दुकानें हटवाने की मांग
Kausambi News - मंझनपुर चौराहा पर नगर पालिका का पार्क और ओपेन जिम शराबियों का अड्डा बन गया है। शाम को टहलने आने वाली महिलाओं और बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हिंदू जागरण मंच ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर...

मंझनपुर चौराहा स्थित नगर पालिका का पार्क और ओपेन जिम शराबियों का अड्डा बन गया है। देर रात तक यहां नशेड़ियों का जमघट लगा रहता है। इसकी वजह से शाम को टहलने के लिए आने वाली महिलाओं-बच्चों को परेशानी होती है। समस्या से खफा हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। उन्होंने कलक्ट्रेट जाकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा। शराब की दुकानें दूसरे स्थान पर खुलवाने की मांग की। हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक यशवंत यदुवंश ने बताया कि मंझनपुर में इस बार शराब की दुकानों का स्थान परिवर्तित कर दिया गया है। अंग्रेजी, बीयर (कंपोजिट) व देशी शराब की दुकानें चौराहे पर पार्क और ओपेन जिम के सामने खोली गई हैं। दुकानों पर दिनभर शराबियों का आना-जाना बना रहता है। शाम होते ही शराब सड़क पर अपने वाहन खड़े कर शराब खरीदते हैं। कई तो कार वहीं खड़ी कर उसी में बैठकर पीते भी हैं। कुछ पार्क में बैठकर शराब का सेवन करते हैं। देर रात तक यह सब चलता रहता है। शाम को टहलने के लिए बच्चों के साथ पार्क आने वाली महिलाओं से नशेड़ी बदसलूकी भी करते हैं। इसकी वजह से महिलाओं ने आना बंद कर दिया है। युवा भी जिम करने के लिए नहीं आते हैं। एडीएम प्रबुद्ध सिंह ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच और कार्रवाई कराने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।