मंडप से दुल्हन को उठा ले जाने की धमकी, पुलिस फोर्स ने कराई शादी-विदाई
Kausambi News - -युवक ने मंडप से दुल्हन को उठा ले जाने की दी थी धमकी कौशाम्बी, संवाददाता पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को शादी के मंडल से उठा ले जाने क
कौशाम्बी, संवाददाता। युवती से जबरन शादी के प्रयास में विफल हुआ तो आरोपी युवक कहीं रिश्ता तय नहीं होने दे रहा था। तय भी हो गई शादी तो उसने युवती के पिता को धमकाया कि वह शादी के मंडप से दुल्हन को उठा ले जाएगा। धमकी पर पीड़ित पिता ने पश्चिम शरीरा में मुकदमा दर्ज कराया तो पुलिस सक्रिय हो गई। मंगलवार को शादी होने लगी तो एसओ पश्चिम शरीरा फोर्स के साथ मंडप के पास बैठ गए। बेटी की विदाई हो गई तो फोर्स हटी। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी में गांव का ही युवक रोड़ा अटका रहा था।
वह युवती से जबरन शादी करने का प्रयास कर रहा था। युवती ने साफ इंकार कर दिया तो उसके बारे में सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी शुरू कर दी थी। शादी न होने पाए, इसके लिए युवती के ससुराल वालों को गलत जानकारी दे रहा था। इसके बावजूद शादी तारीख तय हो गई तो धमकी दी कि वह दुल्हन को मंडप से उठा ले जाएगा। मामले की जानकारी एसपी को दी गई। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पश्चिमशरीरा एसओ त्रिलोकीनाथ पांडेय मंगलवार की रात शादी में फोर्स के साथ मौजूद रहे। पुलिस की मौजूदगी में ही शादी हुई। इसके बाद दुल्हन की विदाई हुई। दुल्हन के विदा होने पर परिजनों ने राहत की सांस ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।