फैक्ट्री सील कर फूड इंस्पेक्टर ने दर्ज कराई एफआईआर
Kausambi News - सिराथू में कड़ा धाम के म्योहरा में सोमवार को चाऊमीन फैक्ट्री में आग लग गई। जांच में पाया गया कि फैक्ट्री के पास लाइसेंस नहीं था। फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर नितिन कुमार ने फैक्ट्री को सील करते हुए संचालक...

सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद कड़ा धाम के म्योहरा में सोमवार को चाऊमीन फैक्ट्री में आग लग गई थी। मामला डीएम मधुसूदन हुल्गी के संज्ञान में आया तो अफसरों में हड़कंप मच गया। फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर सिराथू नितिन कुमार ने मामले की जांच। जांच में पाया गया कि चाऊमीन फैक्ट्री संचालित करने के लिए लाइसेंस नहीं लिया गया था। फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर ने फैक्ट्री को सील करते फैक्ट्री संचालक हेमंत केसरवानी के खिलाफ कड़ा धाम थाना में केस दर्ज करा दिया है। फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर ने बताया कि संचालक के पास लाइसेंस नहीं था। एफआईआर दर्ज करा दिया गया है। अब एडीएम कोर्ट में भी संचालक के खिलाफ वाद दाखिल किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।