Murder Allegations After Young Man s Mysterious Death in Bhaila Makdhoompur Village युवक की संदिग्ध दशा में मौत, जहरीली शराब पिलाकर हत्या करने का आरोप , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsMurder Allegations After Young Man s Mysterious Death in Bhaila Makdhoompur Village

युवक की संदिग्ध दशा में मौत, जहरीली शराब पिलाकर हत्या करने का आरोप

Kausambi News - करारी थाना क्षेत्र के भैला मकदूमपुर गांव में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई है। मृतक की मां ने आरोप लगाया है कि उसे जहरीली शराब पिलाकर हत्या की गई। युवक की महिला मित्र से नजदीकी थी, जिसके कारण विवाद हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 13 April 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on
युवक की संदिग्ध दशा में मौत, जहरीली शराब पिलाकर हत्या करने का आरोप

करारी थाना क्षेत्र के भैला मकदूमपुर गांव निवासी एक युवक की शनिवार शाम संदिग्ध दशा में मौत हो गई। मृतक की मां ने जहरीली शराब पिलाकर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कह रही है। भैला मकदूमपुर गांव की रामकली पत्नी श्रीपाल ने बताया कि उसका 35 वर्षीय बेटा शिव नारायण मजदूरी करता था। सात साल पहले उसका पत्नी से मनमुटाव हो गया था। पति-पत्नी के बीच का विवाद कोर्ट में चल रहा है। पीड़िता की मानें तो बेटे की गांव की ही एक महिला से नजदीकी थी। बेटा अक्सर अपनी महिला मित्र के यहां रुकता था। अपनी हिस्से की जमीन बेचकर उसने महिला मित्र के रिश्तेदार को ऑटो खरीदवाया था। घर बनवाने में भी उसने रुपयों से मदद की थी। इस बीच पैसे नहीं होने के कारण महिला ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी थी। शनिवार सुबह वह घर से मंझनपुर जाने की बात कहकर निकला। कुछ देर बाद गांव के एक व्यक्ति के पास फोन करके उसने बताया कि वह अपनी महिला मित्र के घर में है। शराब में जहर मिलकर उसे पिला दिया गया है। इसकी जानकारी होते ही परिजन महिला मित्र के घर गए तो वहां युवक के मुंह से झाग निकल रहा था। आननफानन उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां कुछ ही देर बाद मौत हो गई। इस संबंध में इंस्पेक्टर विनीत कुमार सिंह का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में है। सुसाइड की बात सामने आई है। घटना के बाबत लिखित में कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत तहरीर लेकर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।