NOIS Exam Scandal 14 Fake Candidates Caught in Government High School एनओआईएस की परीक्षा में मिले 16 फर्जी परीक्षार्थी, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsNOIS Exam Scandal 14 Fake Candidates Caught in Government High School

एनओआईएस की परीक्षा में मिले 16 फर्जी परीक्षार्थी

Kausambi News - राजकीय हाईस्कूल लोधन का पुरवा में शुक्रवार को एनओआईएस की परीक्षा बिना अनुमति के कराई जा रही थी। अभिभावकों के हंगामे के बाद डीआईओएस और नायब तहसीलदार ने छापा मारा। इस दौरान 14 परीक्षार्थी फर्जी पाए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 25 April 2025 11:48 PM
share Share
Follow Us on
एनओआईएस की परीक्षा में मिले 16 फर्जी परीक्षार्थी

राजकीय हाईस्कूल लोधन का पुरवा (पश्चिम शरीरा) में शुक्रवार को एनओआईएस की परीक्षा बिना किसी अनुमति के कराई जा रही थी। परीक्षा में धांधली को लेकर अभिभावकों ने हंगामा किया तो नायब तहसीलदार के साथ डीआईओएस ने छापा मारा। इस दौरान परीक्षा में 14 परीक्षार्थी फर्जी पाए गए। देर शाम तक इस परीक्षा की जांच चलती रही। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनओआईएस) हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के चयनित छात्रों की परीक्षा कराता है। यह परीक्षा सीबीएसई बोर्ड व सीआईएससीअई परीक्षा के सामान होती है। परीक्षा महत्वपूर्ण होती है। शुक्रवार को एनओआईएस की परीक्षा राजकीय हाईस्कूल लोधन का पुरवा (पश्चिमशरीरा) में कराई जा रही थी। इस परीक्षा की डीआईओएस कार्यालय से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। परीक्षा के दौरान धांधली को लेकर अभिभावकों ने हंगामा किया। मामले की शिकायत डीएम मधुसूदन हुल्गी से की गई। डीआईओएस डॉ. सच्चिदानंद यादव व नायब तहसीलदार को जांच के लिए भेजा गया। डीआईओएस ने छापा मारा तो हड़कंप मच गया। छापा के दौरान परीक्षा में बैठे 14 परीक्षार्थी फर्जी मिले। डीआईओएस का कहना है कि परीक्ष की अनुमति नहीं ली गई थी। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।