सिराथू में पुलिस ने किया पैदल मार्च
Kausambi News - शुक्रवार को सिराथू क्षेत्र की सभी मस्जिदों के आसपास पुलिस ने पैदल मार्च किया। इस दौरान स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराते हुए शांति और सौहार्द के प्रति जागरूक किया गया। एसपी बृजेश श्रीवास्तव के...
सिराथू क्षेत्र की सभी मस्जिदों के आसपास पुलिस ने शुक्रवार को पैदल मार्च कर स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। साथ ही शांति एवं सौहार्द के प्रति लोगों को जागरूक किया। एसपी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देश पर कड़ाधाम एवं सैनी थाना की पुलिस ने शुक्रवार को सिराथू तहसील क्षेत्र के सिराथू कस्बा अझुआ, कड़ा, देवीगंज गुलामीपुर औरनी, गिरधरपुर गढ़ी, सिपाह आदि स्थानों की मस्जिदों के आसपास के गांवों एवं बाजारों में पैदल मार्च कर सभी को सुरक्षा का एहसास कराया। पुलिस ने इस दौरान शांति एवं सौहार्द के प्रति जागरूक किया। थानाध्यक्ष कड़ाधाम धीरेंद्र सिंह ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से वार्ताकर उन्हें शांति सौहार्द के साथ नमाज पढ़ने तथा आपसी भाईचारा कायम रखने के प्रति जागरूक किया। कड़ा धाम पुलिस ने प्रतापगढ़-कौशाम्बी बॉर्डर पर स्थित लेहदरी पुल पर भी वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।