पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंजा कलक्ट्रेट
Kausambi News - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में दोआबा में प्रदर्शन जारी रहा। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने कैंडल जलाकर शहीदों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। नायब तहसीलदार को...
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना का विरोध दोआबा में रविवार को भी जारी रहा। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट में कैंडल जलाकर मारे गए लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष नूरुल इस्लाम ने कहा कि हमले ने पाकिस्तान के घिनौने चेहरे को पूरी दुनिया के सामने लाकर रख दिया है। यह घटना देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है और इससे देशवासियों के मन में भय का माहौल है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान लगातार सीमा पर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। उसका उद्देश्य भारत में अस्थिरता पैदा करना है। ज्ञापन में पाकिस्तान के खिलाफ इजराइल और अमेरिका की तर्ज पर कार्रवाई करने, आतंकवाद विरोधी अभियानों को तेज करने आदि की मांग की गई है। इस मौके पर नमो मिश्रा, रणधीर सिंह चौहान, देवनाथ तिवारी, बहार मियां आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।