Villagers in Selhara Protest Against Terrorism by Burning Pakistani PM s Effigy सेलहारा में आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी, पाकिस्तानी पीएम का पुतला फूंका, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsVillagers in Selhara Protest Against Terrorism by Burning Pakistani PM s Effigy

सेलहारा में आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी, पाकिस्तानी पीएम का पुतला फूंका

सेलहारा के ग्रामीणों ने आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम का पुतला जलाया और रैली निकाली। रैली में युवा और बड़े शामिल हुए। 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' और 'आतंवादियों होश में आओ' के नारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 27 April 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
सेलहारा में आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी, पाकिस्तानी पीएम का पुतला फूंका

चौपारण प्रतिनिधि सेलहारा के ग्रामीणों ने आतंकवाद के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई। आतंकी हमले के विरोध में सेलहारा चौक पर पाकिस्तानी पीएम का पुतला जलाया गया। प्रभारी मुखिया प्रवीण सिंह के अगुवाई में निकाली गई रैली में बड़ी संख्या में युवा व बड़े शामिल हुए। सेलहारा चौक से निकली रैली गांव में घूमते हुए पुनः सेलहारा चौक पहुँची। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंवादियों होश में आओ के नारों से गुंजा सेलहारा की गलियां। वही सेलहारा चौक पर पाकिस्तानी पीएम का पुतला दहन किया गया और असमय शहीद हुए शैलानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रवीण सिंह ने आतंकवाद को मानवता के लिए खतरा बताया, कहा भारत के पीएम जल्द आतंकवाद पर प्रहार करें। मौके पर शिक्षक राकेश सिंह, अरविंद साहू, समाजसेवी बिगन यादव, उदय भुईयां, बिजेंद्र यादव, दीनानाथ सिंह, सचिन पासवान, दिलीप चौधरी, नरेश चौधरी, दयालु विश्वकर्मा ,दिलीप सिंह, विशाल कुमार सहित अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।