पहलगाम की घटना की निंदा, कड़ी कार्रवाई की मांग
Pratapgarh-kunda News - रानीगंज में स्थानीय लोगों ने रविवार को पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की घटना की निंदा की। उन्होंने लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर कैंडल मार्च निकाला और मृत सैलानियों की आत्मा की...

रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर पंचायत के अलग-अलग वार्ड में रहने वाले लोगों ने रविवार की शाम पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाकर जम्मू कश्मीर के पहलगाम की घटना की निंदा की। लोगों ने लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर कैंडल मार्च निकालकर घटना में मृत सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। नारेबाजी कर लोगों ने भारत सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कंधई थाना क्षेत्र के ताला गांव के पास व्यापारी नेता रवि गुप्ता के नेतृत्व में शोकसभा हुई। जम्मू-कश्मीर की घटना में मृत पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। लोगों ने केंद्र सरकार से आतंकियों और उनको संरक्षण देने वाले लोगों को मिट्टी में दफन करने की मांग की है। इस दौरान ग्राम प्रधान ताला अजीत यादव, भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी मुन्ना पाल, इंद्रजीत सिंह ,सिद्धार्थ सिंह, रामराज गुप्ता, कृषचंद्र सोनी, नागेंद्र वर्मा, अमन गुप्ता, मंगलम यादव, सुनील गुप्ता, सफीक अंसारी, चंदन सिंह, राजू सरोज आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।