गिरफ्तार हत्यारे को फांसी दिलाने को लेकर निकाली गई रैली
हजारीबाग में प्रभात कुमार हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए रैली निकाली गई। यह रैली खिरगांव से झंडा चौक तक गई। रैली में परिजनों और राजनीतिक नेताओं ने भाग लिया। मो कैफ अली ने प्रभात...

हजारीबाग जिला प्रतिनिधि बड़ा बाजार ओपी के खिरगांव निवासी प्रभात कुमार हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए रैली निकाली गई। यह रैली खिरगांव के पांडे टोला स्थित देवी मंडप से लेकर झंडा चौक तक निकल गया। सभी लोगों ने गिरफ्तार आरोपी मो कैफ अली एवं शामिल अन्य आरोपियों को फांसी देने का नारा लगा रहे थे। रैली में परिजनों के अलावा हिंदू राष्ट्र संघ के संस्थापक शशि भूषण केसरी, रामनवमी संरक्षण समिति के अध्यक्ष प्रशांत कुमार प्रधान, भाजपा पिछड़ी जाति के सचिव चंद्रिका साहू, नितेश साव, अनिल साव, आशीष साव, महेंद्र सोनकर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। बता दे कि बैठक में प्रभात कुमार हत्याकांड को लेकर मो कैफ अली कथा अन्य दोषियों को सजा दिलवाने के लिए शनिवार शाम को बैठक की गई थी। बैठक में ही रैली निकालने का निर्णय लिया गया था।
बता दे कि 10 अप्रैल रात 7:50 बजे में अपने मित्र कृष्णा की स्कूटी से बाकर गली के बाहर उतरा और घर जा रहा था। प्रभात कुमार के भाई के पास करीब 8 मो कैफ अली ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बताया गया कि होली से दो दिन पूर्व भी दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा झंझट हुआ था। इसी खुन्नस से लेकर मो कैफ अली ने मौका पाकर उसे अकेला देख बाकर गली में उसे मार दिया। पुलिस ने यह खुलासा तब किया जब आरोपी ने गोली मारने का वीडियो बनाकर मृतक के ही मोबाइल पर भेज दिया। मृतक प्रभात कुमार का मोबाइल पासवर्ड से लॉक किया हुआ था। पुलिस ने लॉक खुलवाकर जब मोबाइल खंगाला तो पता चला कि आरोपी ने गोली मारने का वीडियो प्रभात कुमार के मोबाइल में भेजा है। इसी से आरोपी की पहचान हो सका और पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।