Bride and Groom s Family Clash Over Dowry Items in Bhardli Village दहेज का सामान भरने के विवाद में घरातियों ने बारातियों को पीटा, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsBride and Groom s Family Clash Over Dowry Items in Bhardli Village

दहेज का सामान भरने के विवाद में घरातियों ने बारातियों को पीटा

Moradabad News - भाड़ली गांव में दहेज के सामान को लेकर बारातियों और घरातियों के बीच झगड़ा हो गया। मारपीट में बारातियों को दौड़ाकर पीटा गया और उनकी कारों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 27 April 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on
दहेज का सामान भरने के विवाद में घरातियों ने बारातियों को पीटा

थाना क्षेत्र के गांव भाड़ली में रविवार को दहेज का सामान भरने को लेकर घराती और बाराती भिड़ गए। आरोप है कि इस दौरान घरातियों ने बारातियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा, कारों में तोड़फोड़ की। मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकार कर मामला शांत कराया। बाद में मामला थाने पर पहुंचा। जहां दोनों पक्षों ने समझौता करा बारात विदा हुई। रविवार को अमरोहा जिले के डिडौली थाना क्षेत्र के गांव चौधरपुर गांव निवासी युवक की बारात पाकबड़ा थाना क्षेत्र के भाड़ली गांव में आई थी। बारात के स्वागत से लेकर दावत और निकाह तक का कार्यक्रम ठीकठाक चलतारहा। शाम के समय जब विदाई हुई और दहेज का सामान गाड़ी में लादा जाने लगा। उसी दौरान किसी बात को लेकर घराती और बाराती पक्ष भिड़ गए। देखते ही देखते गाली गलौज और मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान घरातियों ने बारातियों को दौड़ादौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। खूब लातघूंसे और बेल्टें चली। बारातियों की कार में तोड़फोड़ भी कर दी गई। मौके पर चीखपुकार और अफरातफरी मच गई। किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। थोड़ी ही देर में एसएचओ पाकबड़ा विनोद कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लाठी भटकार कर मारपीट कर रहे लोगों को हटाया। मौके से पुलिस तीन लोगों को पकड़ कर थाने में आ गई। मारपीट में आदिल नाम का युवक घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल भेजा गया है। उधर घटना के बाद से दोनों पक्ष के गणमान्य लोगों ने प्रयास करके पंचायत की और मामला निपटा लिया। इस संबंध में एसएचओ विनोद कुमार ने बताया कि घरातियों और बारातियों में विवाद हुआ था, लेकिन किसी ने कोई तहरीर नहीं दी। दोनों पक्षों ने लिखित समझौता नामा दिया है। समझौते के बाद बारात विदा होकर चली गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।