SP Rajesh Kumar Resolves Public Complaints During Solution Day in Charwa 61 में से 19 विवादों का हुआ समाधान, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsSP Rajesh Kumar Resolves Public Complaints During Solution Day in Charwa

61 में से 19 विवादों का हुआ समाधान

Kausambi News - शनिवार को जिले के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एसपी राजेश कुमार ने चरवा थाना में लोगों की 61 शिकायतें सुनीं, जिनमें से 19 मामलों का निस्तारण किया गया। भूमि विवाद से संबंधित तीन मामलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 24 May 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
61 में से 19 विवादों का हुआ समाधान

जिले के सभी थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एसपी ने चरवा थाना परिसर में लोगों की शिकायतें सुनी। फरियादियों को सुनकर उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया। इस दौरान कुल 61 शिकायती पत्र आए, जिसमें से 19 मामलों का निस्तारण कराया गया। एसपी राजेश कुमार शनिवार की दोपहर को चरवा थाना पहुंचे। एसपी की मौजूदगी में भूमि विवाद से संबंधित तीन मामलों की शिकायत हुई। एसपी ने फरियादियों की शिकायत को गंभीरता से लिया। एक मामले का मौके पर निस्तारित कराया गया। बाकी दो मामलों में कार्रवाई के लिए मौजूद नायब तहसीलदार व इंस्पेक्टर से कहा कि टीम बनाकर कार्रवाई कराएं।

एसपी के साथ चरवा में सीओ चायल सत्येंद्र तिवारी भी मौजूद रहे। साथ ही इसकी रिपोर्ट जल्द से जल्द दें। एसपी राजेश कुमार सिंह ने मंझनपुर सीओ शिवांक सिंह के साथ मंझनपुर कोतवाली में लोगों की शिकायत सुनी। एएसपी के सामने तीन पुलिस से संबंधित मामले आए। इन सभी मामलों को एएसपी ने मौके पर निस्तारित कराया। एएसपी ने मौके पर प्रकरण को निस्तारण कराया, साथ ही दो मामलों को निस्तारित करने के लिए संबंधितों को जांच सौंपी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।