Tragic Accident Toddler Drowns in Construction Pit in Jagannathpur बोरिंग के गड्ढे में डूबी मासूम, मौत, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTragic Accident Toddler Drowns in Construction Pit in Jagannathpur

बोरिंग के गड्ढे में डूबी मासूम, मौत

Kausambi News - जगन्नाथपुर गांव में एक डेढ़ वर्षीय बच्ची आकृति बोरिंग के लिए बनाए गए गड्ढे में गिर गई और डूबने से उसकी मौत हो गई। परिजनों में हाहाकार मच गया है। घटना के समय मजदूर वहां मौजूद नहीं थे। बच्ची को अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 21 March 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
बोरिंग के गड्ढे में डूबी मासूम, मौत

पइंसा, हिन्दुस्तान संवाद। पइंसा कोतवाली के जगन्नाथपुर गांव में शुक्रवार को बोरिंग के लिए बनाए गए गड्ढे में मासूम डूब गई। इससे उसकी मौत हो गई। बालिका की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है।

जगन्नाथपुर निवासी अजय प्रताप मेहनत-मजदूरी करके परिजनों का भरण पोषण करता है। पड़ोसी विनोद कुमार के घर के समीप हैंडपंप के लिए बोरिंग की जा रही है। शुक्रवार को अजय प्रताप की डेढ़ वर्षीय बेटी आकृति खेलते-खेलते बोरिंग के लिए बनाए गए पानी भरे गड्ढे में गिर गई। मजदूर वहां पर मौजूद नहीं थे। लोगों ने देखा तो भागकर किसी तरह आकृति को बाहर निकाला। आनन-फानन उसे सीएचसी सिराथू ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि गंदा पानी पेट में काफी मात्रा में चला गया था। इससे बालिका की मौत हुई। बालिका की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।