कोटेदार पति की मनमानी पर भड़के ग्रामीण, प्रदर्शन
Kausambi News - अवाना आलमपुर गांव के ग्रामीणों ने कोटेदार के पति की मनमानी के खिलाफ मंझनपुर तहसील में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार का पति राशन वितरण में अनियमितता करता है और महिलाओं से अभद्रता करता...

मंझनपुर, संवाददाता। कोटेदार के पति की मनमानी से खफा अवाना आलमपुर गांव के ग्रामीणों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। नाराज ग्रामीणों ने मंझनपुर तहसील में प्रदर्शन किया। इसके बाद कार्यालय जाकर डीएसओ को शिकायती पत्र दिया। चेताया कि कार्रवाई नहीं होने पर बेमियादी आंदोलन किया जाएगा।
अवाना आलमपुर गांव के कार्डधारकों ने बताया कि कोटेदार का पति कोटे का संचालन करता है। आरोप है कि वह राशन लेने जाने वाली महिलाओं से अभद्रता करता है। उनका मोबाइल नम्बर लेकर फोन पर अश्लील बातें करता है। उसके खिलाफ करारी थाने में छेड़खानी की शिकायत भी दर्ज है। बताया कि कोटेदार पति पर यूनिट एक किलोग्राम राशन कम देता है। अंगूठा पहले लगवाने के बाद दूसरे दिनों में बुलाता है। असरदारों को राशन देकर बाकी का हजम कर जाता है। पांच साल पहले इसी मनमानी के चलते उसकी पांच हजार रुपया सिक्योरिटी मनी जब्त की गई थी। गांव वालों की मानें तो शिकायत के बाद भी विभागीय अफसर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इसी के कारण बुधवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। इस संबंध में मंझनपुर एसडीएम आकाश सिंह का कहना है कि डीएसओ को जांच कराकर कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।